Tumse Mohabbat Hai

चलते-चलते ये पूछ लेना
हमसे कितनी मोहब्बत है, हाँ

चलते-चलते ये पूछ लेना
हमसे कितनी मोहब्बत है, हाँ
जाना चाहे पर जान लेना
हमको तेरी ज़रूरत है, हाँ

कि घूँट-घूँट करके खुद को पी रहे हैं हम
तुम को क्या बताएँ कैसे जी रहे हैं हम
गुम से हो चुके हैं अब तसल्लियों में हम
सच है ये, हाँ, मगर

तुमसे मोहब्बत है, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ
बस तुमसे, हाँ, तुमसे ही, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ

कहती, कहती निगाहें हैं
थम जा दिल तू ज़रा
रहने, रहने दो, जाने दो
लेंगे दिल को मना

मुड़ते-मुड़ते ये सोच लेना
जाना तुम्हारा ज़रूरी है क्या?
आना चाहे, वापास ना आना
हम हैं यहीं पे, रहेंगे यहाँ

जी रहे हैं सपनों में हक़ीक़तों को हम
दिल में अब दबा चुके शिकायतों को हम
जानते हैं अब ना तुमसे कह सकेंगे हम
सच है ये, हाँ, मगर

तुमसे मोहब्बत है, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ
बस तुमसे, हाँ, तुमसे ही, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ

अब नहीं है हम को ऐसे जीना
तेरा हो के भी ना तेरा होना

मोहब्बत है, हाँ
मोहब्बत है, हाँ
बस तुमसे, हाँ, तुमसे ही, हाँ
तुमसे मोहब्बत है, हाँ

मोहब्बत है
ज़रूरत है
मोहब्बत, हाँ



Credits
Writer(s): Rajat Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link