Zindagi Ki Kahani

मेरी ज़िदगी की ये कहानी है
आँसुओं को सब समझे पानी हैं
आके ख़ुशी कभी तो जानी है
ज़िंदगी की ये कहानी है

उम्मीद, फ़ासले, ख़ामोशी
आँसू, रातें, बेहोशी

मेरी ज़िदगी की ये कहानी है
आँसुओं को सब समझे पानी हैं

इन रास्तों पे आनेवाले
मिलके भी अजनाबी हो जाते हैं
इन रास्तों पे आनेवाले
मिलके भी अजनाबी हो जाते हैं

ग़ैर तो मुझे रुलाती हैं
अपनों से भी मैंने पत्थर ही पाए हैं

कहीं ना रुके, यही जवानी है
उम्र की वही रवानी है

टूटे, भागे, बिखरे हैं
मिलके जुड़े फ़िर बिछड़े हैं

मेरी ज़िदगी की ये कहानी है
आँसुओं को सब समझे पानी हैं
आके ख़ुशी कभी तो जानी है
ज़िंदगी की ये कहानी है



Credits
Writer(s): Bharat Chauhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link