Ishq Ki Baatein

इश्क़ की बातें ख़ाब की बातें लगती हैं

इश्क़ की बातें ख़ाब की बातें लगती हैं
अब सब रातें सूनी रातें लगती हैं
इश्क़ की बातें ख़ाब की बातें लगती हैं

पास गए तो वो आँसू की लड़ियाँ थीं
हो, पास गए तो वो आँसू की लड़ियाँ थीं
दूर से तारों की बारातें लगती हैं
दूर से तारों की बारातें लगती हैं

अब सब रातें सूनी रातें लगती हैं
इश्क़ की बातें ख़ाब की बातें लगती हैं

प्यार-मोहब्बत, इश्क़-ख़ुलोसो, मेहर-ओ-वफ़ा
प्यार-मोहब्बत, इश्क़-ख़ुलोसो, मेहर-ओ-वफ़ा
दिल तुझ पर भी कितनी घातें लगती हैं
दिल तुझ पर भी कितनी घातें लगती हैं

एक ज़रा सा दाग़-ए-दिल धोने के लिए
एक ज़रा सा दाग़-ए-दिल धोने के लिए
अश्क़ों की कितनी बरसातें लगती हैं
अश्कों की कितनी बरसातें लगती हैं

अब सब रातें सूनी रातें लगती हैं
इश्क़ की बातें ख़ाब की बातें लगती हैं



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Mayuresh Pai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link