Chand Ke Pyale Se

चाँद के प्याले से है छलकी हुई ये चाँदनी
चाँद के प्याले से है छलकी हुई ये चाँदनी
रेशमी आँचल से है ढलकी हुई ये चाँदनी
चाँद के प्याले से है छलकी हुई ये चाँदनी

जब ये चाहा बादलों ने, वो छुपा ले चाँद को
जब ये चाहा बादलों ने, वो छुपा ले चाँद को
बादलों पर हँस पड़ी झलकी हुई ये चाँदनी
बादलों पर हँस पड़ी झलकी हुई ये चाँदनी
रेशमी आँचल से है ढलकी हुई ये चाँदनी
चाँद के प्याले से है छलकी हुई ये चाँदनी

जिस घड़ी मैंने सुना, तुम मिलने आओगे नहीं
जिस घड़ी मैंने सुना, तुम मिलने आओगे नहीं
साँवली रात हो गई, हल्की हुई ये चाँदनी
साँवली रात हो गई, हल्की हुई ये चाँदनी
रेशमी आँचल से है ढलकी हुई ये चाँदनी
चाँद के प्याले से है छलकी हुई ये चाँदनी

जाने कल क्या कह दिया तुमने कि झूम उठी फ़िज़ा
जाने कल क्या कह दिया तुमने कि झूम उठी फ़िज़ा
आज भी मद्धम नहीं कल की हुई ये चाँदनी
आज भी मद्धम नहीं कल की हुई ये चाँदनी
रेशमी आँचल से है ढलकी हुई ये चाँदनी
चाँद के प्याले से है छलकी हुई ये चाँदनी



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Mayuresh Pai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link