Jo Itne Kareeb Hain

जो इतने क़रीब हैं इस दिल से
जो इतने क़रीब हैं इस दिल से
वो दूर हुए तो क्या होगा?

हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
मजबूर हुए तो क्या होगा?
जो इतने क़रीब हैं इस दिल से

हम उनकी मोहब्बत पाने को
हर बात गवारा तो कर ले
हम उनकी मोहब्बत पाने को
हर बात गवारा तो कर ले

इन बातों से वो और अगर
इन बातों से वो और अगर
मग़रूर हुए तो क्या होगा?

हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
मजबूर हुए तो क्या होगा?
जो इतने क़रीब हैं इस दिल से

शीशे से भी नाज़ुक ख़ाब हैं जो
रातों ने सजाए हैं, लेकिन
शीशे से भी नाज़ुक ख़ाब हैं जो
रातों ने सजाए हैं, लेकिन

ये दिन की चट्टानों पर गिर के
ये दिन की चट्टानों पर गिर के
जब चूर हुए तो क्या होगा?

हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
मजबूर हुए तो क्या होगा?
जो इतने क़रीब हैं इस दिल से

दुनिया जो कहेगी तुम को बुरा
हम को ना लगेगा ये अच्छा
दुनिया जो कहेगी तुम को बुरा
हम को ना लगेगा ये अच्छा

सोचो कि तुम्हारे हम पे सितम
सोचो कि तुम्हारे हम पे सितम
मशहूर हुए तो क्या होगा?

हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
हम उनसे बिछड़ कर जीने पर
मजबूर हुए तो क्या होगा?
जो इतने क़रीब हैं इस दिल से



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Mayuresh Pai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link