Meri Yaadon Mein

मेरी यादों में, मेरी साँसों में
आँखों में भी है तू ही तू
मेरे सपनों में भी है तू ही तू

मेरी यादों में, मेरी साँसों में
आँखों में भी है तू ही तू
मेरे सपनों में भी है तू ही तू

मेरे दिल में है चाहत ही तेरी
तेरे दम से है हर ख़ुशी
मेरे दिल में है (दिल में है)
चाहत ही तेरी (चाहत ही)
तेरे बिन क्या है ज़िंदगी

दिल में मुझको यूँ बसा कर
अपना दीवाना बना कर
जाना ना, मेरे सनम

मेरी यादों में, मेरी साँसों में
आँखों में भी है तू ही तू
मेरे सपनों में भी है तू ही तू

मेरा जो भी है, तेरा ही तो है
तुम बिन है सूना ये जहाँ
मेरा जो भी है (जो भी है)
तेरा ही तो है (तेरा ही तो)
मैं तो हूँ तेरी दास्ताँ

मेरे सपने जगमगा कर
अपना दीवाना बना कर
जाना ना, मेरे सनम

मेरी यादों में, मेरी साँसों में
आँखों में भी है तू ही तू
मेरे सपनों में भी है तू ही तू



Credits
Writer(s): Hariran Acharya, Saurabh V. Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link