Dekha Tujhe To

देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना
देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना

अब ऐ जान-ए-जाँ, जाऊँ मैं कहाँ?
अब ऐ जान-ए-जाँ, जाऊँ मैं कहाँ?
तूने ये क्या कर दिया?

देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना

अब ऐ जान-ए-जाँ, जाऊँ मैं कहाँ?
अब ऐ जान-ए-जाँ, जाऊँ मैं कहाँ?
तूने ये क्या कर दिया?

देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना

पागल उमंगें गाने लगी हैं
सरगम कोई झूम के
बेताब धड़कन दोहरा रही है
नग़मा वो ही झूम के

अब होश मेरे बस में नहीं है
दिल को सँभालो ज़रा

झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
तूने ये क्या कर दिया?

देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना

मदहोश हो कर मैं झूमती हूँ
जानम तेरे नाम से
अब दिल ये मेरा डरने लगा है
चाहत के अंजाम से

ओ, मेरे यारा, बाँहों में अपनी
मुझको छुपा लो ज़रा

झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
तूने ये क्या कर दिया?

देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना
देखा तुझे तो मेरा दिल हो गया दीवाना
ऐसा भी होगा कभी मैंने ये ही तो जाना ना

अब ऐ जान-ए-जाँ, जाऊँ मैं कहाँ?
अब ऐ जान-ए-जाँ, जाऊँ मैं कहाँ?
तूने ये क्या कर दिया?



Credits
Writer(s): Hariran Acharya, Saurabh V. Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link