Dil Mera Kyon

दिल मेरा क्यूँ धड़कता है
और करता है तुमसे क्यूँ प्यार
साँसें मेरी थम जाती हैं
जब करती हूँ तुमसे मैं प्यार

हो-ओ, दिल मेरा क्यूँ धड़कता है
और करता है तुमसे क्यूँ प्यार
साँसें मेरी थम जाती हैं
जब करती हूँ तुमसे मैं प्यार
हो-ओ, दिल मेरा क्यूँ...

चुपके-चुपके ख़्वाबों में आए
रातों की नींदें चुराए
जाने कैसा ये जादू चलाए
दिल मे सोए अरमाँ जगाए

मेरे दिल को क्यूँ तड़पाता है
तू ही साँसों में आता-जाता है

दिल मेरा क्यूँ धड़कता है
और करता है तुमसे क्यूँ प्यार
साँसें मेरी थम जाती हैं
जब करती हूँ तुमसे मैं प्यार
ओ, दिल मेरा क्यूँ...

तेरे बिन क्या है ये ज़िंदगानी
जैसे कोई अधूरी कहानी
जब से नजरें तुझसे मिली हैं
हो गई ख़ुद से मै बेगानी

तू ही तू है मेरी यादों में
तेरा चेहरा है मेरी आँखों में

दिल मेरा क्यूँ धड़कता है
और करता है तुमसे क्यूँ प्यार
साँसें मेरी थम जाती हैं
जब करती हूँ तुमसे मैं प्यार

हो-ओ, दिल मेरा क्यूँ धड़कता है
और करता है तुमसे क्यूँ प्यार
साँसें मेरी थम जाती हैं
जब करती हूँ तुमसे मैं प्यार
हो-ओ, दिल मेरा क्यूँ...



Credits
Writer(s): Hariran Acharya, Saurabh V. Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link