Duaon Ki Bheed Mein

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
जिसमें माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी
जब भी मुस्कुराएँ आप दिल से
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
जिसमें माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी

बातों को ठुकरा रहे हो मगर सोच लो
चाहत को ठुकरा रहे हो मगर सोच लो
दिल तोड़ के जा रहे हो मगर सोच लो
याद बहुत आएगी तुम्हें ये वफ़ा हमारी

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
जिसमें माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी

आँखों में काजल लगा कर चले हो कहाँ?
गालों पे खुशबू बसा कर चले हो कहाँ?
ज़ुल्फ़ों में जुगनू सजा कर चले हो कहाँ?
किनते दिलों पर सितम ढाएगी ये अदा तुम्हारी

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
जिसमें माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी

तुझ सा कोई और देखा है, क्या कोई भी नहीं?
इस शहर में कोई तुझ सा है, क्या कोई भी नहीं?
तेरे सिवा और माँगा है, क्या कुछ भी नहीं?
काश खुदा सुन ले ये दुआ हमारी

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
जिसमें माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी
जब भी मुस्कुराएँ आप दिल से
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी
जिसमें माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaj Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link