Na Ab Muskurane Ko Ji Chahta Hai

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है

बहुत दिन हुए, तुझको देखा नहीं है
तेरे पास आने को जी चाहता है

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है

रहो सामने और नज़रें चुराओ
बुलाऊँ मैं तुमको, मगर तुम ना आओ
रहो सामने और नज़रें चुराओ
बुलाऊँ मैं तुमको, मगर तुम ना आओ

ये दिल चाहता है के तुम रूठ जाओ
तुम्हें फिर मनाने को जी चाहता है

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है

जहाँ पर ना हो मिलने-जुलने में उलझन
जहाँ सुन सकूँ मैं तेरे दिल की धड़कन
जहाँ पर ना हो मिलने-जुलने में उलझन
जहाँ सुन सकूँ मैं तेरे दिल की धड़कन

जहाँ पर ना हो प्यार का कोई दुश्मन
कहीं दूर जाने को जी चाहता है

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है

बहुत मर चुके, आओ, कुछ देर जी लें
बहुत प्यास है, आओ, जी भर के पी लें
बहुत मर चुके, आओ, कुछ देर जी लें
बहुत प्यास है, आओ, जी भर के पी लें

ये आँखें हैं या जैसे दो मय की झीलें
यहीं डूब जाने को जी चाहता है (जी चाहता है)

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है
बहुत दिन हुए तुझ को देखा नहीं है
तेरे पास आने को जी चाहता है

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaj Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link