Iss Zindagi Mein Koi Pal Aisa Ho

इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो
इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो
जो सिर्फ़ तेरा-मेरा हो
जिसमें कोई तीसरा ना हो
इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो

शब्द हों, ना लब हिलें
चाहत की सब कलियाँ खिलें
शब्द हों, ना लब हिलें
चाहत की सब कलियाँ खिलें

ख़ामोशी से ख़ामोशी तक
फ़ासले सब तय करें
छुप के मुलाक़ातें करें
आँखों से हम बातें करें
कोई सुनने वाला ना हो
इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो

तनहाइयाँ महकी हुई हों
ख़्वाहिशें बहकी हुई हों
तनहाइयाँ महकी हुई हों
ख़्वाहिशें बहकी हुई हों

तन का छलकता जाम हो
सुरमई सी शाम हो
प्यास का मंज़र हो ऐसा
चाँद-सूरज दीप जैसा
कोई जलने वाला ना हो
इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो (ऐसा तो हो)

वीरान तनहा राहों में
एक-दूसरे की बाँहों में
वीरान तनहा राहों में
एक-दूसरे की बाँहों में

कुछ इस तरह खो जाएँ हम
दुनिया से दूर हो जाएँ हम
इस ज़िंदगी के उस तरफ़
दीवानगी के उस तरफ़
कोई देखने वाला ना हो

इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो
जो सिर्फ़ तेरा-मेरा हो
जिसमें कोई तीसरा ना हो
इस ज़िंदगी में कोई पल तो ऐसा हो



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Zameer Qazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link