Chali Chali Ye Flight Chali

चली चली ये फ्लाइट चली

चली चली ये फ्लाइट चली
धरती से महाविदेह चली (2)
स्वामी सीमंधर के पास लेकर दिल में आस (2)
चली चली ये फ्लाइट चली
फ्लाइट का सुकान संभाले दादा सब के प्यारे (2)
रक्षा की गारन्टी लेते मैया नीरू माँ हमारे (2)
पूज्य श्री का है साथ जहाँ पर फिर काहे मन में डर
महात्मा सब है साथ में यहाँ फिर ना कोई फिकर
चली चली ये फ्लाइट चली
अक्रम के इस सुपर जेट में हम सब बच्चे नाचे
ज्ञानी की छाया में रहकर जीवन हमारा सिंचे
दुनिया में फैलाएँगे हम दादाई अक्रम ज्ञान
सैनिक बनकर दादाजी के करेंगे जग कल्याण
चली चली ये फ्लाइट चली



Credits
Writer(s): Dada Bhagwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link