Stotra

Yeah... and so we go
ये माया लौकिक
चल चल जल्दी रोक
ये जंग है मौखिक
मुझे चाहिए नहीं Smoke
उसे चाहिए Control
मुझे चाहिए नहीं रोग
शब्दों से वर्णन
ये गानें है स्तोत्र

वो लड़की थी दैविक तभी
शब्द मेरे श्लोक
उसने रखी गर्दन पे मेरे
चाकू की नोंक
तो मैंने भी सोचा की
होगा कोई joke
तो इसके दामन में अब
दो सब कुछ झोंक

उससे आश्वासन दूं
पर मुझपे है थू
उसे लड़ना है क्यों
मैं false prophet, true
सब कुछ किया मैंने स्थापित
सब कुछ तुमने किया स्थागित
सब कुछ यहां पे है शापित
सब कुछ सब कुछ, ugh fuck it

हां होती है खीट पीट
पर वो मेरी wish list
फिर पड़ती है अनबन
जैसे matrix में glitch glitch
और practice इस pitch पर
फिर netflix और chill कर
दोस्तों से करें bitch-bitch
मैं miss करता, mishit
वो Bullseye करें hit–hit
बिजली जैसे lit-lit
Jaden जैसे misfit
खेले बाज़ी slick bitch
जेबे भरी rich bitch
पर दिल से गरीब, फिर भी मुझसे करीब
जैसे हाथों में fitbit
और बनती है भोली पर शातिर है एकदम
I don't wanna poker, पत्ते खेले victim
Unpredictable समझ आता नहीं system
मैं भागू मेघालय या भागू मैं सिक्किम

वो देती है दर्शन
चिट्कता है दर्पण
वो खिंचे मुझे
जैसे गुरुत्वाकर्षण
वो देती है दर्शन
चिटक्ता है दर्पण
वो खिचे मुझे
जैसे गुरुत्वाकर्षण

I don't know what the fuck she wants
Probably a war... you know
Bring it you fucking b-
उससे लड़ना है
उससे लड़ना... come on
चाहिए, तुमको क्या
चाहिए, तुमको क्या

ये माया लौकिक
चल चल जल्दी रोक
ये जंग है मौखिक
मुझे चाहिए नहीं Smoke
उसे चाहिए Control
मुझे चाहिए नहीं रोग
शब्दों से वर्णन
ये गानें है स्तोत्र
ये माया लौकिक
चल चल जल्दी रोक
ये जंग है मौखिक
मुझे चाहिए नहीं Smoke
उसे चाहिए Control
मुझे चाहिए नहीं रोग
शब्दों से वर्णन
ये गानें है स्तोत्र



Credits
Writer(s): Shashank Dwivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link