Namabar Apna Hawaon Ko Bananewale

नामा-बर अपना हवाओं को बनाने वाले
नामा-बर अपना हवाओं को बनाने वाले
अब ना आएँगे पलट कर कभी जाने वाले
नामा-बर अपना...

क्या मिलेगा तुझे बिखरे हुए ख़्वाबों के सिवा?

क्या मिलेगा तुझे बिखरे हुए ख़्वाबों के सिवा?

रेत पर चाँद की तस्वीर बनाने वाले
रेत पर चाँद की तस्वीर बनाने वाले
अब ना आएँगे पलट कर कभी जाने वाले
नामा-बर अपना...

मय-कदे बंद हुए, ढूँढ रहा हूँ तुझको

मय-कदे बंद हुए, ढूँढ रहा हूँ तुझको

तू कहाँ है, मुझे आँखों से पिलाने वाले?
तू कहाँ है, मुझे आँखों से पिलाने वाले?
अब ना आएँगे पलट कर कभी जाने वाले
नामा-बर अपना...

तू पिघल जाए, कोई मोम का पुतला तो नहीं

तू पिघल जाए, कोई मोम का पुतला तो नहीं

ख़ुद ना जल जाएँ तुझे हाथ लगाने वाले
ख़ुद ना जल जाएँ तुझे हाथ लगाने वाले
अब ना आएँगे पलट कर कभी जाने वाले
नामा-बर अपना हवाओं को बनाने वाले
अब ना आएँगे पलट कर कभी जाने वाले
नामा-बर अपना...



Credits
Writer(s): Talat Aziz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link