Hum Ne Tumhari Raah Mein

हमने तुम्हारी राह में बिखराए फूल थे
हमने तुम्हारी राह में बिखराए फूल थे
फिर क्यूँ हमीं से, जान-ए-मन, दामन बचा लिया?
हमने तुम्हारी राह में...

ये तो कहो कि तुमसे, सनम, दिल लगा लिया
वरना कमी नहीं हैं हसीनों की राह में
इतना ग़ुरूर ठीक नहीं, ये तुमने क्या किया?
हमने तुम्हारी राह में...

ठुकरा दिया जो तुमने अगर तो लौट जाएँगे
आँसू बहाना मेरी कभी फ़ितरत नहीं रही
क़िस्मत का खेल देखिए, तुमसे मिला दिया

हमने तुम्हारी राह में बिखराए फूल थे
फिर क्यूँ हमीं से, जान-ए-मन, दामन बचा लिया?
हमने तुम्हारी राह में...



Credits
Writer(s): J. K. Setpal, Arjan Daswani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link